उदयपुर की सड़कों पर सैर करता दिखा मगरमच्छ, फैली ऐसी सनसनी कि घरों में दुबके लोग
अगर आप घर से कहीं जाने के लिए निकलें और रास्ते में आपको मगरमच्छ दिख जाए तो... ऐसा ही कुछ हुआ जब वेनिस ऑफ़ ईस्ट के नाम से मशहूर उदयपुर की सड़कों पर मगरमच्छ टहलता नजर आया, वो भी रात के घने अंधेरे में.
Udaipur Viral Video : अगर आप घर से कहीं जाने के लिए निकलें और रास्ते में आपको मगरमच्छ दिख जाए तो... ऐसा ही कुछ हुआ जब वेनिस ऑफ़ ईस्ट के नाम से मशहूर उदयपुर की सड़कों पर मगरमच्छ टहलता नजर आया, वो भी रात के घने अंधेरे में. जिसके बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई.
दरअसल उदयपुर की आयड नदी के किनारे सुभाषनगर कॉलोनी के पास मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसका राहगीरों ने एक वीडियों बना लिया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मगरमच्छ सुभाषनगर और आयड रोड को जोडने वाली पुलिया के पास दिखाई दिया. इसके बाद वह पुलिया के पास बने खाली भूखंड में चला गया.
वीडियों वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने भय देखा जा रहा है. वहीं लोग अब शाम के समय कॉलोनी में बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं लोगों ने वन विभाग के टीम से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने की मांग की है.
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि भोजन की कमी के कारण मगरमच्छ आयड़ से निकलकर आबादी क्षेत्र में भटकता हुआ पहुंच गया होगा. कहा जा रहा है कि शायद बारिश के दिनों में मगरमच्छ कैचमेन्ट की नदियों के पानी के साथ आयड़ नदी में आ गए हैं.