Rajasthan के Chittogarh में मावठ में रिमझिम, कोहरे की आगोश में समाया दुर्ग
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 24 घंटो से मावठ में रिमझिम का दौर जारी होने से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.
Chittogarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 24 घंटो से मावठ में रिमझिम का दौर जारी होने से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गुरुवार अलसुबह से शुरू हुई रिमझीम का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा, जिसके फलस्वरूप जिले में 3 इंच से अधिक वर्षा होने के साथ ही ठंड के पारे में गिरावट होने से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें - REET Exam 2021: रीट परीक्षा में पास करवाने की एवज में लिए रुपये, फेल होने पर विवाद हुआ तो मार डाला
हालांकि यह रिमझीम फसल की दृष्टि से अच्छी मानी जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आसार है, जिसके चलते आगामी दिनों में चिकित्सालयो में सर्दी, खासी, जुखाम के रोगियों की संख्या बढ़ सकती है. लगातार वर्षा का दौर जारी रहने और गिरते ठंड के पारे के बीच लोगों को बचाव के लिए छातो के साथ ही अलाव और गर्म ऊनी वस्त्रों का सहारा लेना पड़ा.
इधर सड़कों पर पानी जमा होने ले साथ ही वाहन धारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी वर्षा का दौर जारी रहने से मानों वर्षाकाल का अहसास करा दिया हो. दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग भी कोहरे की आगोश में समा गया.