सलूम्बर: अवैध रूप परिवहन करते डंपर जब्त, लगाया जुर्माना
सुबह उदयपुर बांसवाड़ा से गुजर रहें एक डंपर की जांच की गई तो, डंपर अवैध रूप से डस्ट का परिवहन कर रहा था.
Udaipur: उदयपुर के सलूम्बर की झल्लारा थाना पुलिस ने अवैध डस्ट से भरा डंपर जब्त किया. झल्लारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोलडी गांव के निकट से अवैध डस्ट का परिवहन करते एक डंपर को पकड़ा व अग्रीम कार्रवाई के लिए सलूम्बर खनन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया. थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि बुधवार की सुबह उदयपुर बांसवाड़ा से गुजर रहें एक डंपर की जांच की गई तो, डंपर अवैध रूप से डस्ट का परिवहन कर रहा था. डंपर चालक के पास से परिवहन के कोई दस्तावेज या बिल बिल्टी नहीं पाई गई. हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह व प्रवीण सिंह, गणेशा राम ने मौके से डंपर को जप्त कर थाने लाया, जहां अग्रीम कार्रवाही के लिए खनन विभाग सलूम्बर को सूचना दी गयी.
यह भी पढे़ं- जानिए सचिन पायलट क्यों मिली खास सलाह कि 'आस्तीन के सांप से दूर रहें तो ही अच्छा है'
जिस पर खनन विभाग के उमेश सालवी थाने पहुंचे, जहां अवैध रूप से डस्ट परिवहन करने पर एक लाख 10 हजार आठ सौ रुपए की जुर्माना राशि का चालान बनाया. बताया गया की तीन दिन की अवधि में चालान राशि नहीं जमा करवाने पर डंपर मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
Reporter - Avinash Jagnawat
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.