Dungarpur Corona Update: आज आए 46 नए पॉजिटिव केस, 6 दिन आंकड़ा पंहुचा 109
जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री (Dungarpur Medical College Laboratory) से आज रविवार को आई रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसमे सबसे ज्यादा 35 केस शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से हैं.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur News) जिले में आज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. मेडिकल कॉलेज की लैब से आई रिपोर्ट में 46 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस आए हैं. इसमें अकेले शहर से 35 पॉजिटिव केस है. इसके अलावा 11 केस ग्रामीण इलाकों से है. 6 दिनों में डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 109 तक पंहुच गया है.
जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री (Dungarpur Medical College Laboratory) से आज रविवार को आई रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसमे सबसे ज्यादा 35 केस शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से हैं.
इनका डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज ओपीडी में सैंपल लिया गया था. सीएमएचओ ने बताया की डूंगरपुर ब्लॉक से 4 पॉजिटिव केस आए हैं. इसमें पाडली से 1, बिलड़ी से 2 ओर गेंजी से 1 पॉजिटिव केस है. इसी तरह बिछीवाड़ा ब्लॉक से 4, आसपुर ब्लॉक से 1 ओर सीमलवाड़ा ब्लॉक से 2 पॉजिटिव केस आए हैं.
यह भी पढे़ंः Corona Guideline in Rajasthan: 30 जनवरी तक स्कूल बंद, वीकेंड कर्फ्यू भी लागू
सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के फोन नंबर से उन्हें कॉन्टेक्ट किया जा रहा है. उनके एड्रेस ट्रेस करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें दवाईयां पंहुचा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. मरीज के साथ उनके परिवार के लोगों के कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
वहीं पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाते हुए सभी के सैंपल लिए जाएंगे. वहीं जिन गांवो में पॉजिटिव केस आ रहे हैं,. उन गांवो में भी सैंपल में लिए शिविर लगाकर बड़े स्तर पर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है. डूंगरपुर में 6 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के आंकड़े को पार करते हुए 109 तक पंहुच गया है. ऐसे में प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना के बढ़ते खतरे से अलर्ट कर रहा है.
Reporter- Akhilesh Sharma