Chittorgarh: जानकारी में सामने आया कि गुजरात पासिंग एंबुलेंस में आग की घटना चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर मंगलवाड़ थाना इलाके ने रोड़जी का खेड़ा गांव के पास हुई. यहां नेशनल हाइवे पर चलती एंबुलेंस में आग लग गई. मंगलवाड़ की तरफ से आ रही एंबुलेंस में आगे की तरफ नीचे आग लग रही थी. चालक को इसकी जानकारी ही नहीं थी. हाइवे किनारे रिलायंस पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों ने दूर से आती एंबुलेंस में आग लगते देखा तब आवाज देकर चालक को रोका. फिर एंबुलेंस के चालक को तत्काल बाहर निकाला गया. थोड़ी देर में ही पूरी एंबुलेंस जल गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Chittorgarh: कीचड़ भरी गलियों में चलने को लोग मजबूर, नहीं हो रही सुनवाई
 गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज या अन्य कोई नही था. गुजरात पासिंग यह एंबुलेंस पूरी तरह जल गई. सूचना पर मौके पर टोल प्लाजा की हेल्प टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सूचना मिलने पर मंगलवाड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में दमकल को बुला कर आग बुझाई गई. लेकिन तब तक पूरी एंबुलेंस जल चुकी थी. फिलहाल इस हादसे को लेकर पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है. संभावना है कि चालक एंबुलेंस से किसी मरीज को छोड़ कर पुनः गुजरात लौट रहा था.


Report: Deepak Vyas