पश्चिम बंगाल में बाबारी मस्जिद बनवाने के बयान पर बवाल, अब राम मंदिर की हो रही मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2557601

पश्चिम बंगाल में बाबारी मस्जिद बनवाने के बयान पर बवाल, अब राम मंदिर की हो रही मांग

Babri Mosque in West Bengal: पश्चिम बंगाल में मंदिर और मस्जिद पर विवाद जारी है. टीएमसी विधायक ने कहा है कि वह राज्य में मस्जिद बनवाएंगे, वहीं भाजपा नेता अग्निपाल ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनाना चाहती हैं.

पश्चिम बंगाल में बाबारी मस्जिद बनवाने के बयान पर बवाल, अब राम मंदिर की हो रही मांग

Babri Mosque in West Bengal: टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के राज्य में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद बनाने संबंधी बयान के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल में राम मंदिर निर्माण की योजना का ऐलान किया है. हालांकि, भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण को प्रस्तावित मस्जिद की प्रतिक्रिया के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. पॉल ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद बनाने संबंधी बयान को लेकर कबीर की आलोचना की और उन पर भड़काऊ बयान देने का इल्जाम लगाया. उन्होंने ये भी इल्जाम लगाया कि हिंदुओं के खिलाफ उनकी पिछली भड़काऊ बयानबाजियों के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मस्जिद के जवाब में मंदिर
भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने कहा "मस्जिद के जवाब में राम मंदिर नहीं बनाया जाना चाहिए. बाबरी मस्जिद बनाई जा सकती है, और राम मंदिर भी बनाया जा सकता है... जिस व्यक्ति ने कहा था कि बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी, उसी ने एक बार कहा था कि हिंदुओं का नरसंहार किया जाएगा और उन्हें भागीरथी में फेंक दिया जाएगा. इन बयानों के लिए कोई कारण बताओ नोटिस या सजा नहीं दी गई," उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया. पॉल ने आगे इल्जाम लगाया, "ममता बनर्जी इन टिप्पणियों के पीछे हैं... वह अपने वोट बैंक के लिए एक और बांग्लादेश तैयार कर रही हैं. राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. हम अयोध्या राम मंदिर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे और बरहामपुर में इसकी आधारशिला रखी जाएगी."

यह भी पढ़ें: Babri Demolition Day: मथुरा शाही ईदगाह पर जल अभिषेक की कोशिश, हिंदू नेत्री गिरफ्तार

30 होने के बावजूद नहीं बनी मस्जिद
इससे पहले, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने अपने बयान को साल करते हुए बाबरी मस्जिद को मुसलमानों के लिए एक गहरा भावनात्मक मुद्दा बताया. उन्होंने बताया, "बाबरी मस्जिद मुसलमानों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा था. इसे बाबर ने बनवाया था और हम सभी जानते हैं कि 1992 में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था. 30 साल हो गए हैं और बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. 2019 में, सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया, जिसमें मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ ज़मीन आवंटित की गई. वक्त के साथ, इसे बनाया जाएगा." कबीर ने बंगाल में प्रस्तावित मस्जिद के बारे में आरोपों को भी संबोधित किया.

बनाया जाएगा मस्जिद ट्रस्ट
कबीर ने ने कहा कि "बंगाल में, खास तौर से मुर्शिदाबाद में, कुछ लोग कह रहे हैं कि लोगों को भड़काने के लिए एक नई बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी. लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. बाबरी मस्जिद की ज़मीन के बारे में, अगर पूछा जाए कि ज़मीन कहां खरीदी जाएगी, तो मैं साफ कर दूं कि हमने बाबरी मस्जिद के लिए किसी भी ज़मीन के लिए राज्य सरकार से संपर्क नहीं किया है. न ही, हमारा कोई सरकारी ज़मीन या अनुदान लेने का इरादा नहीं है."

Trending news