Chittorgarh: कीचड़ भरी गलियों में चलने को लोग मजबूर, नहीं हो रही सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1073754

Chittorgarh: कीचड़ भरी गलियों में चलने को लोग मजबूर, नहीं हो रही सुनवाई

लोग कीचड़ भरी गलियों में चलने को मजबूर हो रहे हैं. मामले को लेकर लोगों की सुनावाई नहीं हो रही है.

कीचड़ के कारण लोगों को हो रही है परेशानी

Bari Sadri: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी इलाके में कीचड़ भरा होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

ग्राम पंचायत गरदाना के वार्ड नंबर 2 में निकुम की डामरीकरण रोड है. इस रोड के पास बिलड़ी इलाके की गली में 12 महीने कीचड़ भरा रहता है. जिससे पानी एक जगह इकट्ठा हो जाता है और इलाके में डेंगू ,मलेरिया और अनेक मौसमी बीमारी बढ़ रही हैं. मोहल्ले वासियों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम पंचायत, स्तर पंचायत समिति और विधायक से की, लेकिन अभी तक इस मोहल्ले को कीचड़ से निजात नहीं मिल पाया है. मोहल्ले में मुख्य रूप से मेघवाल और भील जाति के लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Nimbahera: गांव-गांव पहुंच रहा है किसान आंजना का धुणी चौपाल अभियान

वार्ड नंबर 2 पूर्व प्रत्याशी मेंबर अंबालाल भील ने बताया,'' कई बार पूरे मोहल्ले  निवासियों ने लिखित में शिकायत दी. सरपंच और विधायक के कार्यालय पहुंचकर समस्या समाधान करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई.''

Report- Deepak Vyas

Trending news