Sagwara: जिस प्रेमिका (Girlfriend) से युवक बेइंतहा प्यार (Love) करता था अचानक उसकी जान का प्यासा बन गया. युवक को जैसे ही पता चला कि प्रेमिका की सगाई (Engagement) कहीं और हो गई तो वो आग बबूला हो गया. उसने युवती की हत्या (murder) से पहले दुष्कर्म (rape) किया. फिर सने मफलर (muffler) से प्रेमिका का गला घोंट दिया. इतने से मन नहीं भरा तो उसका सिर पत्थर से कुचल दिया. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने आड़ीवाट गांव में युवती की हत्या के मामले का 20 घंटे में खुलासा कर दिया है. युवती के प्रेमी ने ही दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की थी और खुद के मफलर से युवती को लटकाकर उसके सिर पर पत्थरों से वार भी किये थे.


यह भी पढ़ें: हत्या के बाद किशोरी को पेड़ से लटकाया, खून से लथपथ मिला शव


डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने बताया की सागवाड़ा थाना क्षेत्र के आडीवाट गांव निवासी 18 वर्षीय मोनिका का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. उसके सिर पर चोट के भी निशान थे. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं एएसपी अनिल मीणा व सागवाड़ा डिप्टी नरपत सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. 


मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने गहनता से अपनी जांच शुरू की. एसपी जोशी ने बताया की युवती का शव जिस मफलर से लटका हुआ था उसकी छानबीन शुरू की गई तो वह मफलर जेठाना फला चौकी के मुकेश ननोमा को होना सामने आया. जिस पर पुलिस ने मफलर के आधार मुकेश ननोमा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. 


पुलिस ने जब कड़ाई से पूछा तो आरोपी अपना तुर्म स्वीकार कर लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया. आरोपी मुकेश ने बताया की मोनिका व उसका पिछले 2 साल से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था. वहीं कुछ दिन पहले मोनिका की सगाई कही और हो गई थी. मोनिका की सगाई प्रेमी मुकेश को नागवार गुजरी और उसने मोनिका की हत्या करने की योजना बना डाली. 


यह भी पढ़ें: Dungarpur: पेट्रोल पंप पर लूट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, 6 की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी


जिसके तहत उसने मोनिका को 2 जनवरी को घर बुलवाकर एक सुनसान जगह पर ले गया. जहां पर उसने पहले मोनिका के साथ दुष्कर्म किया और उसके सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया और अपने मफलर से फंदा बनाकर उसे पेड़ से लटका दिया और मोनिका जिन्दा नहीं रह जाए इसको लेकर उसके सिर पर पत्थर से चार से 5 बार और हमला किया और मौके से फरार हो गया. 


पुलिस की इस टीम ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश
इधर ब्लाइंड मर्डर का राज खोलने में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, एसआई राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरि सिंह, कांतिलाल, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, अजयराज सिंह, बाबूलाल, हितेश, रविन्द्र और साइबर सेल की महती भूमिका रही. इधर एसपी सुधीर जोशी ने खुलासा करने में सफलता हासिल करने वाली टीम को एसपी बुलाकार बधाई देते हुए प्रशंसा की.