खेरवाड़ाः उदयपुर के खेरवाड़ा से जवास झुंथरी जाने वाले मार्ग पर एसबीसी के सामने वाला पुलिया काफी निचे होने की वजह से पानी पुल के ऊपर से उफान पर जा रहा है. इस बारिश में पुल भी पुरा टूट चुका है. जिसकी वजह से लोगों का व वाहनों का आना जाना बंद हो जाता है. ऐसा ही एक दूसरा नजारा खेरवाड़ा के वादेशवर जानें वाले पुल का है, जो काफी निचा होने की वजह से पानी पुल के ऊपर से जाता है, वादेशवर पुल के उस पार निजी स्कूल व आईटीआई, कन्या महाविद्यालय, छात्रावास और ग्राम पंचायत भी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ऐसे में पुल कें ऊपर से पानी जाने से कई दिनों तक स्कूल में अवकाश रखना पढ़ता है. बहार से आने वाले कर्मचारियों और स्कूल, कॉलेज जानें वाले बच्चों को वापस लौटना पड़ता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई का नुकसान भुगतना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन भी वहां सें रोज गुजरते हैं, मगर किसी ने भी वहां की सुध नहीं ली. अब की बारिश में एनिकेट भी टू


अन्य खबरें राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग


बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत


ट चुका है.