राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग
Advertisement

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग

कर्मचारियों को जुलाई महीने का वेतन नहीं देने और जून-जुलाई का सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन नहीं देने से कर्मचारियों द्वारा काली राखी मनाई गई. 

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग

Jaipur: राजस्थान रोडवेज कर्मियों ने महीने पर वेतन और पेंशन नहीं देने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. रोडवेज मुख्यालय भवन के मुख्य द्वार पर रोडवेज मुख्यालय कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हर महीने की 1 तारीख को वेतन और पेंशन देने की मांग की. 

वहीं, कर्मचारियों को जुलाई महीने का वेतन नहीं देने और जून-जुलाई का सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन नहीं देने से कर्मचारियों द्वारा काली राखी मनाई गई. 

रोडवेज कर्मचारियों को हर महीने समय पर वेतन देने के लिए रोडवेज के पास पैसे नहीं है. वहीं, रोडवेज विभाग रोडवेज की वित्तीय सलाहकार को रोडवेज के खर्चे पर विदेश यात्रा भेजने की तैयारी की जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः Dungarpur: बारिश की भविष्यवाणी को लेकर अनूठी है ये परंपरा, अगले साल अच्छे मानसून का पूर्वानुमान

इसका भी रोडवेज कर्मचारी यूनियन विरोध जता रहा है. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि पहले कर्मचारियों को समय पर वेतन दो और उसके बाद ही विदेश यात्रा की योजना बनाएं. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: धनु राशिवालों को आज बिजनेस में लगेगी बड़ी डील हाथ, होगा फायदा ही फायदा 

रिकॉर्ड: 12 हजार बच्चों ने एक साथ हाथों में तिरंगा लेकर गाए सामूहिक देशभक्ति के गीत

 

 

Trending news