यूनियन ऑफ इंडियन काउंसिल की कार्यशाला में विधि मंत्री और पांच जज करेंगे शिरकत
काउंसिल वेस्ट जोन की 17-18 सितंबर को दो दिवसीय कार्यशाला उदयपुर में आयोजित की जाएगी. कार्यशाला का शुभारंभ केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू करेंगे. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव, गुजरात हाईकोर्ट के सीजे अरविंद कुमार सहित सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल होंगे.
Udaipur: यूनियन ऑफ इंडियन काउंसिल वेस्ट जोन की 17-18 सितंबर को दो दिवसीय कार्यशाला उदयपुर में आयोजित की जाएगी. कार्यशाला का शुभारंभ केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू करेंगे. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव, गुजरात हाईकोर्ट के सीजे अरविंद कुमार सहित सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी
कार्यक्रम के संयोजक एएसजी आरडी रस्तोगी ने बताया कि वेस्ट जोन की ओर से पहली बार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र होंगे. पहले दिन व्हाइट कॉलर क्राइम विषय पर राजस्थान हाईकोर्ट के जज संदीप मेहता, एमपी हाईकोर्ट के आनंद पाठक और बॉम्बे हाईकोर्ट के एएसजी अनिल सिंह संवाद करेंगे. इसके बाद रोल ऑफ एडवोकेट इन नेशन बिल्डिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर राजस्थान हाईकोर्ट के जज विजय विश्नोई, गुजरात हाईकोर्ट के जज एपी मैइ के साथ एएसजी आरडी रस्तोगी संवाद करेंगे. कार्यशाला के अंतिम दिन विधि क्षेत्र के विभिन्न आयामों का विकास और प्रभाव विषय पर विधिवेत्ता संवाद करेंगे.
Reporter- Mahesh Pareek
उदयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.