Udaipur : राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) की एसीबी टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. अपनी कार्रवाई में एसीबी (ACB) ने उदयपुर ग्रामीण कोष कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : मरूधरा में मूसलाधार बारिश, सड़क बनी दरिया, गांव बने गए तालाब


एसीबी एएसपी उमेश ओझा (Udaipur ACB) ने बताया कि सहायक लेखा अधिकारी राजीव खंडेलवाल ने परिवादी से उसकी मां की 12 महीने की फैमिली पेंशन बनाने की एवज में 12000 रुपए के रिश्वत (Bribe) की मांगी थी.


आरोपी खंडेलवाल 2000 की रिश्वत राशि पहले ही ले चुका था. जिसकी शिकायत मिलने पर आज एसीबी ने खंडेलवाल को 10000 की रिश्वत राशि लेते आरोपी राजीव ट्रैप कर लिया. एसीबी की टीम अब मामले में अग्रिम अनुसन्धान कर रही है.


रिपोर्ट : अविनाश जगनावत


यह भी पढ़ें : RAS और IAS के बाद अब 13 IFS अधिकारियों के तबादले, 5 को मिला अतिरिक्त चार्ज