Udaipur: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने अल्प प्रवास पर सोमवार शाम को उदयपुर पहुंचे. मंत्री चौधरी सेक्टर 14 स्थित कन्हैयालाल साहू के घर पहुंचे. जहां उन्होंने कन्हैयालाल की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. वे कुछ देर परिवार के लोगों के साथ रहे और घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री चौधरी ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि तालिबानी सोच रखने वाले लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है. उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि करौली, भीलवाड़ा, अलवर के बाद लगातार इस तरह की घटनाएं प्रदेश में सामने आ रही हैं लेकिन वोट बैंक के कारण सरकार को ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई. यही कारण है कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. 


क्या था मामला


उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल पर धारदार हथियारों से तबाड़तोड़ हमला किया गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है.मामला मालदास स्ट्रीट इलाके का है. पुलिस का कहना है कि मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद कन्हैयालाल की बीच बाजर में हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में व्यापारियों ने इलाके के बाजार बंद कर दिए हैं. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 


Reporter-Avinash Jagnawat


यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें