रोमांटिक अंदाज में सिंगर Neha Kakkar ने उदयपुर में मनाई शादी की पहली सालगिरह, फोटोज Viral
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी पहली सालगिरह मनाने के लिए उदयपुर को चुना.
Udaipur: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. नेहा अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. नेहा 24 अक्टूबर, 2020 को शादी के बंधन में बंधी थीं. नेहा और सिंगर रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. वहीं दोनों बॉलीवुड (Bollywood) के पसंदीदा कपल की लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-Patwari Exam: अब तक 30 से ज्यादा नकलची गैंग के सरगना गिरफ्तार, इनके इंतजाम देखकर उड़ जाएंगे होश
नेहा और रोहनप्रीत की शादी की सोमवार को पहली सालगिरह है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों उदयपुर पहुंचे हैं. नेहा ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Neha Kakkar Instagram) पर कई सारी खूबसूरत फोटोज शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- और कुछ ऐसा हमारी पहली एनिवर्सरी रही, असली सही? इसके साथ ही नेहा ने लिखा कि मैं सभी का शुक्रिया करती हूं, जिन्होंने मुझे स्पेशल महसूस कराया. आपकी शुभकामनाएं, पोस्ट, स्टोरीज, मैसेज, कॉल और प्यार हमें बहुत खुशी देता है.
जैसे ही सिंगर ने उदयपुर (Udaipur) से अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेहा और रोहनप्रीत ने पिछोला झील के बीचों-बीच स्पेशल गणगौर बोट पर सालगिरह मनाई. इस दौरान नेहा ने पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी है तो वहीं रोहनप्रीत ने नीले रंग का आउटफिट कैरी किया हुआ है. फैंस सिंगर की पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.