Pratapgarh: प्रतापगढ़ में क्यूआरटी के जवान अब नई एनर्जी के साथ नए लुक में नजर आएंगे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन जवानों को आज यूएस आर्मी जेसी वर्दी प्रदान की गई. जिले में 3 साल पहले क्यूआरटी का गठन किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में, दंगा फसाद के दौरान या चुनाव में त्वरित कार्यवाही के लिए जिले में क्यू आर टी अर्थात क्विक रिस्पांस टीम का गठन 2019 में किया गया था .इस टीम को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, विषम परिस्थितियों में यह टीम अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देती है. 


यह भी पढे़ं- महिला टीचर ने जबरन की 13 साल के लड़के से शादी, सुहागरात के बाद ही हो गई विधवा


बेनीवाल ने बताया कि क्यूआरटी के जवानों की वर्दी का रंग पहले नीला था. जवानों में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए यूएस आर्मी की तरह की वर्दी आज एसपी कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में प्रदान की गई. क्यूआरटी के प्रभारी अजीत सिंह ने इस दौरान सभी जवानों का मुंह मीठा कराया और उन्हें पूरी दक्षता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया.


Reporter- Vivek Upadhyay