Nimbahera: मोटरसाइकिल चोर की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, पार्षद मयंक को थाने में बिठाया गया
भाजपा पार्षद मयंक अग्रवाल की गिरफ्तारी मामले ने तूल पकड़ा लिया है और शनिवार को निम्बाहेड़ा कस्बा बन्द रहेगा.
Nimbahera: भाजपा पार्षद मयंक अग्रवाल की गिरफ्तारी मामले ने तूल पकड़ा लिया है और शनिवार को निम्बाहेड़ा कस्बा बन्द रहेगा. मोटरसाइकिल चोर की पिटाई के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. लगभग 3 घंटे तक बात नहीं बनने के बाद पार्षद मयंक अग्रवाल को थाने में बिठा दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Nimbahera: सरपंच को अभी तक नही मिला इंसाफ, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
वहीं लोगों के विरोध के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने शनिवार को दोपहर 2:00 बजे तक निंबाहेड़ा बंद का आह्वान किया है. पूर्व मंत्री कृपलानी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस के रवैए को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ थाने से बाहर निकल गए और पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई पर रोष जताते हुए कृपलानी ने निंबाहेड़ा बंद का आह्वान किया है. ऐसे में अब यह मामला और तूल पकड़ता दिख रहा है.
Report: Deepak Vyas