इन जगहों पर जाए बिना अधूरी है उदयपुर की ट्रिप

उदयपुर भारत का ऐसा शहर है जो उत्कृष्ट और शानदार महलों के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप उदयपुर पर्यटन स्थल की यात्रा करने आऐंगे तो, यकीनन आपको कुछ समय के लिए राजा-महाराजाओं जैसा आभास होगा. मनोरम सौंदर्य से लोभित नजारा आपके मन को एक समय के लिए मोह लेगा.

अमन सिंह Thu, 15 Aug 2024-3:26 pm,
1/7

उदयपुर

उदयपुर भारत का ऐसा शहर है जो उत्कृष्ट और शानदार महलों के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप उदयपुर पर्यटन स्थल की यात्रा करने आऐंगे तो, यकीनन आपको कुछ समय के लिए राजा-महाराजाओं जैसा आभास होगा. मनोरम सौंदर्य से लोभित नजारा आपके मन को एक समय के लिए मोह लेगा.

2/7

पिछोला झील

पिछोला झील एक कृत्रिम झील है लेकिन इसका प्राकृतिक दृश्य देखकर आपको यह किसी वास्तविक झील से कम नहीं लगेगी. शाम के वक्त नाव की सवारी किए बिना आपकी यह यात्रा अधूरी है. क्योंकि इस सवारी से आपको एक अनोखा नज़ारा देखने को मिलेगा. शाम के वक्त इमारतों और पानी पर पड़ती सूरज की किरणों से हर तरफ का नज़ारा सुनहरा हो उठता है.

 

3/7

सिटी पैलेस

पिचोला झील के किनारे बसे सिटी महल को राजस्थान का सबसे बड़ा महल माना जाता है. यहां के बड़े-बड़े आलीशान कमरे, हैंगिंग गार्डन और संग्राहलय आपको एक उच्च कोटी के राज घराने का एहसास कराएंगे. महल की अद्भुत मूर्तियां और रंग-बिरंगी तस्वीरें आपको नए ढंग से इसके इतिहास से परिचय कराएगी. अगर आप प्राचीन काल के विषय में जानने के इच्छुक हैं, तो आप यहां आकर महाराणा उदय सिंह के बारे में जानकर अपनी जानकारी में वृद्धि कर सकते हैं.

 

4/7

सज्जनगढ़ पैलेस

उदयपुर की सरहद पर बसा ये महल मेवाड़ वंश का स्थल है. इस महल का नाम इसके संरक्षक महाराणा सज्जन सिंह के नाम पर रखा गया. यह महल अरावली की पहाड़ियों की ऊंचाई पर बनाया गया, ताकि मानसून के बादलों का पता लगाया जा सके और यही कारण है कि इसे मानसून महल भी कहा जाता है. इतनी ऊंचाई पर बसे होने के कारण आप यहां से पूरे शहर का दृश्य देख सकते हैं. ऊंचाई से शहर के टिमटिमाते छोटे-छोटे घर रात में इस दृश्य में चार चांद लगा देंगे.

5/7

फतह सागर झील

उदयपुर दर्शनीय स्थल में फतह सागर झील का नाम भी शुमार है. यह उदयपुर की दूसरी बड़ी झील है. इसकी सुंदरता आपके मन को मोह लेगी. ऐसा सुकून आपको और कहीं नहीं मिल सकती. खूबसूरती की चादर ओढे़ आपकी चाहत इस जगह के प्रति और बढ़ जाएगी. नाव पर सैर और कई अन्य कई जल संबंधी खेल आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे.

6/7

विन्टेज कार म्यूज़ियम

उदयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल में महाराणा प्रताप के वंशजों द्वारा चलाया गया ये संग्राहलय भी सम्मिलित है. मेवाड़ के आलीशान राज घराने की झलक इसमें भरपूर दिखती है. कारों के कुछ ऐसे मॉडल आपको यहां देखने को मिलेंगे. ये सभी कारें देखकर आप इस बात का अंदाजा बखूबी लगा सकते हैं कि राजा-महाराजा इनके बेहद शौकीन रहे होंगे.

7/7

जगदीश मंदिर

सिटी पैलेस में भगवान विष्णु का मंदिर स्थित है. कलाकारों ने यहां की मूर्तियों को पत्थर पर इस प्रकार उकेरा है, जैसे अभी मूर्तियां बोल पड़ेंगी. यहां का शांतिपूर्ण वातावरण यात्रियों को अपनी ओर खींचता है. यहां की मुख्य मूर्ति जिसमें विष्णु को चार हाथों वाला बनाया गया है, वो केवल एक ही काले पत्थर द्वारा बनाई गई है. इस मूर्ति को जो भगवान गणेश, सूर्य भगवान, शक्ति की देवी और शिव जी की चार छोटी मूर्तियों ने घेर रखा है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link