Udaipur News: निराश नहीं हो कार्यकर्ता, वल्लभनगर में फिर से खिलेगा कमल- बद्री लाल जाट
Vallabnagar News: प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा 4 दिसंबर से विभानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है, जहां यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Vallabnagar: प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा 4 दिसंबर से विभानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है, जहां यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बात अगर उदयपुर के सबसे हॉट वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की करें तो यात्रा के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. इसी को लेकर यात्रा प्रभारी बद्रीलाल जाट और विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
उदयपुर जिले की वल्लभरनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की ऐसी विधानसभा सिट है, जहां बिते उप चुनाव में चौतरफा मुकाबला देखने को मिला, जहां भाजपा और कांग्रेस के साथ भाजपा से अगल हुए दो दिग्गज नेता भी क्षेत्र में अपनी पकड़ रखते हैं. ऐसे में जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर क्षेत्र में अपने आप को मजबूत करने की रणनिती तैयार करने में जुट गई हैं.
इस यात्रा के माध्यम से पार्टी प्रदेश सरकार की विफलताओं को आम लोगों के बीच में लेकर जाने के साथ धरातल पर अपनी पकड़ का भी मजबूत करेगी. इसी को लेकर वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला और यात्रा संयोगक बद्री लाल जाट ने विशेष योजना तैयार की है. इसी को लेकर वे लगातार विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इसी कडी में विधानसभा क्षेत्र के भींडर कस्बे के बगीचे वाले हनुमान मंदिर परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक यात्रा के वल्लभनगर प्रभारी कपासन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने ली.
वहीं अध्यक्षता भाजपा विधानसभा प्रभारी जन आक्रोश यात्रा संयोजक हिम्मत सिंह झाला ने की. इस दौरान उन्होने यात्रा के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. यात्रा संयोजक हिम्मत सिंह झाला ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों पर प्रहार करते हुए वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये पर आक्रोश प्रकट किया. उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं वादा किया कि अब समय पूर्ण हो गया है. क्षेत्र से इस कांग्रेस पार्टी का खात्मा करना होगा. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यात्रा प्रभारी बद्री लाल जाट ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा में फिर से कमल खिलने की तैयारी हो चुकी है, कोई कार्यकर्ता निराश नहीं हो और पूरी तैयारी के साथ जुटना है, जीत का आगाज जनाक्रोश यात्रा से शुरु होने जा रहा है. जनाक्रोश यात्रा के आगाज से सत्ता पर काबिज जन विरोधी कांग्रेस का खात्मा होगा.
साथ ही बैठक के दौरान किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज आहिर, यात्रा के मीडिया प्रभारी भरत कुमार व्यास, भींडर मंडल अध्यक्ष मुरली मनोहर तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, कुराबड़ मंडल अध्यक्ष गंगाराम डांगी, मेनार मंडल अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, कुराबड प्रधान प्रतिनिधि देवी लाल मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राव, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास, कालू लाल मीणा, रतन सिंह राठौड़, जिला मंत्री बसंती देवी रावत, भींडर महिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आंसर चौबीसा, वरणी सरपंच भेरू लाल चौबीसा, मंडल प्रभारी वल्लभनगर शंभू सिंह राणावत, गिरधारी लाल सोनी कानोड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष और पार्षद सुरेश कंठालिया, चमन सोनी, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन धनराज सालवी, लक्ष्मी लाल मेनारिया, नारायण सिंह वाना, नरेंद्र सिंह जगत, ललित सिंह रावत सहित जन आक्रोश यात्रा के सभी दिवस प्रभारी, दिवस कार्यसमिति सदस्य और वंजनप्रतिनिधि और विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Reporter: Avinash Jagnawat
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः