Petrol Diesel Price Rajasthan, 21 January: देशभर में हर दिन सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं जो हर शहर और राज्य में अलग-अलग होते हैं. इसी तरह आज यानी रविवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर, अलवर, अजमेर, दौसा समेत जहां कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमतों में आज कुछ बदलाव नहीं हुए हैं, तो वहीं बीकानेर, बाड़मेर, भरतपुर समेत कई शहरों में पेट्रोल के नए दामों में कुछ उतार-चढ़ाव हुए हैं.

 

राजस्थान के शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम 

 

अजमेर

पेट्रोल 108.20 रुपये

डीजल 93.47 रुपये

 

अलवर

पेट्रोल 108.96 रुपये

डीजल 94.13 रुपये

 

बाड़मेर

पेट्रोल 110.54 रुपये

डीजल 95.59 रुपये

 

भीलवाड़ा

पेट्रोल 108.51 रुपये

डीजल 93.76 रुपये

 

चुरू

पेट्रोल 110.46 रुपये

डीजल 95.50 रुपये

 

बीकानेर

पेट्रोल 111.38 रुपये

डीजल 96.35 रुपये

 

जयपुर

पेट्रोल 109.31 रुपये

डीजल 94.47 रुपये

 

जैसलमेर

पेट्रोल 110.83 रुपये

डीजल 95.86 रुपये

 

जोधपुर

पेट्रोल 108.94 रुपये

डीजल 94.15 रुपये

 

प्रतापगढ़

पेट्रोल 109.53 रुपये

डीजल 94.68 रुपये

 

उदयपुर

पेट्रोल 109.27 रुपये

डीजल 94.44 रुपये

 

फरवरी में पेट्रोल और डीजल के दामों आ सकती है गिरावट 

7 मार्च 2022 को अमेरिकी क्रूड ऑयल की कीमत 130.50 डॉलर प्रति बैरल थी जो घटकर अब 73.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है. वहीं, खाड़ी देशों के कच्चे तेल की बात करें, तो 7 मार्च को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 139.13 डॉलर प्रति बैरल थी, जिसमें लगातार गिरावट आने से अब ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर है. कच्चे तेलों में हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने का मन बना सकती हैं. ऐसे में फरवरी महीने में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 5 से 10 रुपए की गिरावट देखने को मिल सकती है.