Rajsamand : होटल में जुआ खेलते गुजरात के 39 लोग गिरफ्तार, लाखों के टोकन और नकदी बरामद
राजसमंद जिले (Rajsamand News) में कुंभलगढ़ के एक होटल में जुआ खेलते हुए 39 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Rajsamand : राजस्थान के राजसमंद जिले (Rajsamand News) में कुंभलगढ़ के एक होटल में जुआ खेलते हुए 39 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस (Rajsamand Police) ने 33 लाख 85 हजार रुपए के टोकन एवं 80 हजार रुपए नकद बरामद की है. साथ ही इनके कब्जे से लाखों के हिसाब की पर्चियां और ताश की गड्डियां बरामद की गई है.
यह भी पढे़ं- Baran में भारी बरसात से बेकाबू हुए हालात, उफने नदी-नालों से कटा 100 गांवों का संपर्क
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह के नेतृत्व में केलवाड़ा थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत, केलवाड़ा थाना प्रभारी टीना सोलंकी और जिला विशेष टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद के साथ दो दर्जन जवानों ने केलवाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुरा कुंभलगढ़ विलास में दबिश दी. होटल प्रबंधक से पूछताछ करने पर बताया कि होटल में गुजरात के 35-40 लोग ठहरे हुए हैं. इस पर पुलिस द्वारा कमरा नंबर 210 व 211 का निरीक्षण किया गया.
इस पर एक कमरे में 17 लोग ताश खेलते हुए और रुपए दांव पर लगाते हुए मिले, जबकि दूसरे कमरे में 22 जने जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने सभी को यथास्थिति में बैठने की चेतावनी देते हुए तलाशी शुरू की, जिससे तो उनसे ताश के पत्ते, 80 हजार रुपए नकद और 33 लाख 85 हजार के टोकन बरामद किए गए.
इसके अलावा 5 कारें और 39 मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए है, जबकि अहमदाबाद से टोकन उपलब्ध करवाने वाले एजेंट के बारे में पुलिस द्वारा अलग से पूछताछ की जा रही है. जुआ खेलते गिरफ्तार आरोपी गुजरात के मेहसाना, अहमदाबाद, साबरकांठा जिलों के अलावा मुंबई, डूंगरपुर और उदयपुर जिले के रहने वाले हैं.
यह भी पढे़ं- Kota में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कई गांव बने टापू, चारों ओर जल सैलाब