Udaipur: बीजेपी की जन आक्रोश रैली पर रामलाल जाट का तंज, अपनी साख बचाने की कोशिश में जुटी है BJP
सरकार के विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में रहेंगे
Udaipur: जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सूचना केंद्र में जिला के विकास कार्यों के प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, साथ ही प्रशासन गांवों के संग शिविर में शिरकत भी की. प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे होने के मौके पर उदयपुर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
सरकार के विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में रहेंगे. विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान रामलाल जाट के साथ विधायक प्रीति शक्तावत, नगराज मीणा, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला और पंकज शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मंत्री जाट ने जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और जिला दर्पण पुस्तिका कोर्ट और जिला पर्यावरण पुस्तिका का अनावरण किया.
यहां भी पढ़ें: खाद के लिए कोटा-बारां रोड जाम, यूरिया विक्रेता दुकान पर ताला लगाकर गायब
मीडिया से औपचारिक बात करते हुए मंत्री जाट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान चुनावी घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. कोरोना मैनेजमेंट की बात हो या ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में सरकार की योजनाओं को पहुंचानें की, सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है. सरकार के कार्यकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही जन आक्रोश रैली पर प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कटाक्ष किया और कहा कि इस रैली के माध्यम से भाजपा नेता अपनी पीआर बढ़ाने में लगे हुए हैं, सरकार के कार्यकाल को लेकर जनता में कोई आक्रोश नहीं है. जनता में आक्रोश होता तो वह दो उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट नहीं करती.
Report- Avinash Jagnawat