किसानों को खाद के दस कट्टो की जरूरत होती है लेकिन महज दो कट्टे ही मिल पा रहे हैं
Trending Photos
Baran: राजस्थान के बारां जिले के अन्ता में खाद विक्रेता दुकान पर ताला लगाकर गायब हो गया और गुस्साएं किसानों ने कोटा बारां रोड को जाम कर अपना गुस्सा जाहिर किया और साथ ही जमकर नारेबाजी की. प्रदेश में लंबे वक्त से जारी यूरिया की किल्लत से परेशान किसान हाड़ कपाती ठंड के बीच सुबह सुबह अपने परिवार के साथ खाद लेने के लिए दुकानों के आगे लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन लंबे इंतेजार के बाद मिलने वाली खाद की मात्रा भी नाकाफी होती है.
यहां भी पढ़ें: CHC चौमहला के ऑक्सीजन प्लांट का CM अशोक गहलोत ने किया वर्चुअल लोकार्पण
किसानों के मुताबिक खाद विक्रेता अपने चहेतों को खाद देता है. जबकि हम सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई , दुकानदार, दुकान में ताला लगाकर गायब हो गया, जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने कोटा-बारां रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की गई.
यहां भी पढ़ें: गुलाब बाड़ी का नाला बना सूअरों का घर, बदबू से लोग बेहाल
आपको बता दें की अंता में खाद की किल्लत है. किसानों को खाद के दस कट्टो की जरूरत होती है. लेकिन महज दो कट्टे ही मिल पा रहे हैं . कस्बे में खाद की सप्लाई कम होने के कारण , किसान खाद के लिए दिन भर भाग दौड़ करते हैं, लेकिन प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.
Report: Ram Mehta