उदयपुर: उदयपुर की सराहना थाना पुलिस ने 15 जुलाई को अगरबत्ती व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई ने गिरोह के सरगना सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने जिले भर में 10 से अधिक लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
 
हथियार दिखाकर की गई मारपीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 15 जुलाई को जयसमन्द निवासी अगरबत्ती व्यापारी कमलकान्त जैन सराडा क्षेत्र में माल की सप्लाई कर ऑटो में वापस घर लौट रहा था. इस दौरान झाडोल- जयसमन्द मार्ग पर पहाड़ी घाटी में कार सवार करीब 4-5 बदमाशों ने ऑटो रुकवा कर व्यापारी और उसके हेल्पर के साथ धारदार हथियार दिखाते हुए मारपीट की. बदमाश व्यापारी से गले से सोने की चैन, अंगूठी, उसका मोबाइल, आवश्यक कागजात रखा बैग और करीब पचास हजार रुपये की नकदी लूट ले गये .


आरोपियों ने जुर्म करना कबूला


व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी दलपत सिंह के नेतृत्व में चार टीमें  गठित की.तकनीकी सहयोग और मुखबिर की सूचना पर जयसमन्द कस्बे के ही रहने वाले एक युवक रतनलाल पुत्र बंशीलाल चौबिसा की भूमिका संदिग्ध लगी . उसकी हरकतों और संदिग्ध भूमिका पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की . पूछताछ में  आरोपी ने व्यापारी की रेकी कर अपने साथियों के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया .



पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के बताये आधार अन्य आरोपियों हर्षित सिंह, विजय सिंह, प्रेम सालवी और निरज सैन को गिरफ्तार किया गया. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों की निशादेही से घटना के दौरान काम में ली गई मारूती 800 कार को बरामद किया  बदमाशों ने इस कार को  मावली थाना क्षेत्र से चोरी किया था जिसका मावली थाने में प्रकरण दर्ज है. गिरफ्तार युवकों में कुछ तो अपराधी किस्म के है. जिन्होंने पूछताछ में इस वारदात के अलावा उदयपुर  जिले में चोरी व लूट की 11 अन्य वारदातें करना भी स्वीकार किया है. निरज सैन पेशेवर अपराधी है. जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में कुल 26 मुकदमें दर्ज है. हर्षित सिंह और विजय सिंह पर हिरणमगरी थाना में 1-1 प्रकरण दर्ज है .


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: वर्षों बाद जोधपुर में फिर से दौड़ेंगी लो फ्लोर बसें, कम दाम में होगा बेहतर सफर


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: अंग्रेजों के कानून में बदलाव, राजस्थान कारागार विधेयक 2023 पारित