Salumbar By Election 2024 Results Live : सलूंबर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी मीणा की जीत हुई है. वहीं कांग्रेस से रेशमा मीणा को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा इस सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के  प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा भी जीत की मशाल नहीं जला सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि सलूम्बर विधानसभा से BJP के अमृत लाल मीणा की 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हुई थी. हार्ट अटैक की उनका निधन हो गया. उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को टिकट दिया जिसमें उनकी जीत हुई. सलूम्बर विधानसभा सीट राजस्थान के उदयपुर जिले में आती है.



बीजेपी के कई अहम पदों पर अमृतलाल मीणा रहे. 2013-18 सदस्य, चौदहवीं राजस्थान विधानसभा, 2018-23 सदस्य, पंद्रहवीं राजस्थान विधानसभा. इसके अलावा अमृतलाल मीणा 02/04/2014 से 08/12/2014 विशेषाधिकार समिति, राजस्थान विधान सभा के सदस्य रहे. साथ ही वह 08/12/2014 से 12/12/2018 अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति, राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष रहे.



राजस्थान में हुए उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69.7% मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में हुआ, जहां 75.8% वोट पड़े. रामगढ़ में 75.3%, चौरासी में 74.4%, सलूंबर में 67.9%, झुंझुनू में 66.3% और देवली-उनियारा में 65.5% मतदान हुआ. दौसा में सबसे कम 62.3% मतदान हुआ. उपचुनाव में झुंझुनू, रामगढ़ और सलूंबर में महिलाओं का मतदान पुरुषों की तुलना में अधिक रहा. खींवसर में उपचुनाव में महिलाओं की भागीदारी 2023 में 72.22% से बढ़कर 74.61% हो गई.