नई दिल्लीः म्यांमार की सैन्य सरकार ने शनिवार को ब्रिटेन से आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक माफी के तहत 6 हजार से अधिक कैदियों को रिहा कर दिया है और अन्य कैदियों की सजा कम कर दी है. जेल में बंद सैकड़ों राजनीतिक बंदियों में से कुछ कैदियों को इसके तहत माफी मिली है. इन लोगों को सैन्य शासन के विरोध पर जेल भेजा गया था.
फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को बेदखल कर सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद सैन्य शासन को बड़े पैमाने पर अहिंसक प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जो इसके बाद एक व्यापक सशस्त्र संघर्ष बन गया है.
180 विदेशियों को भी दी माफी
सरकारी एमआरटीवी टेलीविजन ने बताया कि सैन्य सरकार के प्रमुख (वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग) ने म्यांमार के 5,864 कैदियों के साथ-साथ 180 विदेशियों को भी माफी दी है, जिन्हें निर्वासित किया जाएगा. म्यांमार में छुट्टियों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर बड़े पैमाने पर कैदियों की रिहाई आम बात है. रिहाई की शर्तों में चेतावनी दी गई है कि अगर मुक्त किए गए बंदी दोबारा कानून का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें किसी भी नई सजा के अलावा अपनी मूल सजा की शेष अवधि भी काटनी होगी.
आजीवन कारावास को कम किया
एक अलग रिपोर्ट में कहा गया कि मिन आंग ह्लाइंग ने 144 कैदियों की आजीवन कारावास की सजा को 15 साल की कैद में तब्दील कर दिया. सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने पत्रकारों को भेजे एक ऑडियो नोट में कहा कि रिहा किए जा रहे लोगों में लगभग 600 कैदी शामिल हैं, जिन पर म्यांमार की दंड संहिता की धारा 505 (ए) के तहत मुकदमा चलाया गया था.
पूर्व सीएम को भी किया गया रिहा
म्यांमार की दंड संहिता की धारा 505 (ए) के तहत सार्वजनिक अशांति या भय पैदा करने वाली टिप्पणियां प्रसारित करना या झूठी खबरें फैलाना अपराध है. उन्होंने कहा कि रिहा किए गए लोगों में दक्षिणी काचिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री खेत आंग भी शामिल हैं. इस बात का कोई संकेत नहीं है कि रिहा कैदियों में आंग सान सू ची को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें सत्ता पर कब्जा करने के बाद से सेना ने लगभग गुमनामी में रखा है.
सू ची (79) 27 साल के कारावास की सजा काट रही हैं. कैदियों की रिहाई शनिवार को शुरू हो गई, लेकिन इसमें कुछ दिन लग सकते हैं. म्यांमार 19वीं सदी के अंत में ब्रिटिश उपनिवेश बना और 4 जनवरी 1948 को उसे पुनः स्वतंत्रता प्राप्त हुई.
यह भी पढ़िएः अब चाहकर भी नहीं बच पाएगा दुश्मन! लड़ाकू विमानों के लिए खरीदी जाएगी ये खतरनाक मिसाइल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.