सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे लोगों से भरी टैक्ट्रर ट्रॉली पलटी, 27 लोग हुए घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ों का खेड़ा रावत बस्ती निवासी सभी लोग खाना खेड़ा बलीचा में एक सामाजिक कार्यकम में शामिल होने के लिये रवाना हुए थे.
Udaipur: उदयपुर जिले के कानोड़ - पाणुन्द सड़क मार्ग पर खेड़ी के पास अनियत्रित होकर टैक्ट्रर ट्रॉली पलटी खा गया. जिसमें सवार होकर सामाजिक कार्यक्रम भाग लेने जा रहे महिला पुरुष,बच्चे व बुजुर्ग घायल हो गये. 7 गम्भीर घायलों का उदयपुर रेफर किया गया. तो वहीं अन्य 27 घायलों का कानोड़ सीएचसी में उपचार किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ों का खेड़ा रावत बस्ती निवासी सभी लोग खाना खेड़ा बलीचा में एक सामाजिक कार्यकम में शामिल होने के लिये रवाना हुए थे. आकोला ग्राम पचांयत के खेड़ी गाव के पास सड़क पर टैक्ट्रर अनियत्रित होकर पलटी खा गया. जिससे उसमें सवार महिला पुरुष,बच्चे व बुजुर्ग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही हेड़ कॉन्स्टेबल लक्ष्मण लाल मय जाब्ता पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 व निजी वाहनों से कानोड़ सीएचसी भिजवाया जहां पर घायलों का उपचार किया गया.
ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर साकेंत जैन ने भी तुरन्त भीण्ड़र से भी नर्सिग स्टाफ कानोड़ सीएचसी भेजा. सात गम्भीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया. अन्य घायलों का कानोड़ सीएचसी में उपचार हुआ. वहीं कानोड़ पुलिस द्वारा टैक्ट्रर ट्रॉली को मौके से कानोड थाने लाया गया तथा ड्राइवर मौके से घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने बताया की घटना की पूरी जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार योगेष वैष्णव, डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह , भीण्डर थानाधिकारी मुकेश कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थन का जायजा लेकर सीएचसी में घायलों से मिले तथा रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी गई. जिससे घायलों को आर्थिक सहायता मिल सके. उदयपुर जिला कलेक्टर ने भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को घायलों का जल्द इलाज करने तथा उदयपुर रेफर हुए घायलों के उपचार के लिये जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
यह हुए घायल
पुष्पा देवी , देवली, भोजराज, लोगरी बाई, हेमा, प्रेम बाई, शकंरी रावत को उदयपुर रेफर किया गया.
ये भी पढ़े..
राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह