Udaipur News: जैसे ही राखी का त्योहार आता था, वह मासूम अपने उसे भाई को राखी बांधती थी. दिन भर भैया-भैया कहते नहीं थकती थी लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वह भैया कह रही है, दरअसल वह एक हैवान है और वह उसकी गंदी नजर उसके ऊपर कई दिनों से है. मासूम सी बच्ची को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पहले उसके साथ दरिंदगी की जाएगी फिर उसकी हत्या करके उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैंने अपने मां-बाप को बचाने के लिए किया यह
मामला राजस्थान के उदयपुर का है, जहां पर सोमवार को उदयपुर पोक्सो 2 कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. इस मामले में कोर्ट ने कमलेश को दोषी कर देते हुए फांसी की सजा सुना दी है. वहीं, उसके दोषी माता-पिता को भी चार-चार साल की सजा का ऐलान किया है. दोषी के माता-पिता ने जमानत याचिका दायर कर रखी थी. इसके कारण उन्हें जमानत दे दी गई. वहीं, सजा मिलने के बाद कोर्ट से बाहर आने के बाद दोषी ने कहा- मैं तो निर्दोष हूं और यह सब मैंने अपने मां-बाप को बचाने के लिए किया है. मुझ पर प्रेशर बनाया गया. अब मैं हाईकोर्ट में अपील करूंगा. मैंने अपने मां-बाप को बचाने के लिए यह सजा मोली है. 



शव के 10 टुकड़े कर दिए
बता दें कि पॉक्सो 2 कोर्ट के जज संजय भटनागर ने फैसला सुनाते समय टिप्पणी की और कहा कि यह क्रूरतम से भी क्रूर अपराध है. इसमें पहले एक मासूम का रेप किया गया. फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, उसके बाद उसके शव के 10 टुकड़े कर दिए. समाज में ऐसी घिनौनी और क्रूर मानसिकता वाले लोगों को फांसी की सजा ही देनी चाहिए. राजस्थान के उदयपुर का यह मामला जिसने भी सुना, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. 



बच्ची दोषी को रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थी
दरअसल, इस मामले में कोर्ट ने कमलेश को दोषी ठहरा दिया है. दोषी कमलेश 8 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर बुलाकर ले गया था. इसके बाद उसने उसकी आबरू लूटी और फिर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने उसे मासूम के हाथ पैर और दर्द सहित सबके 10 छोटे-छोटे टुकड़े करके बोरों में भारी और उन्हें खंडहर में फेंक दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस बच्ची के साथ उसने दरिंदगी की उसका रेप कर उसको मार दिया. वह उसे प्यार से भैया कहती थी और हर रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थी. 



बच्ची का शव एक खंडहर में बोरे में पड़ा मिला था
जानकारी के मुताबिक, मामला 2023 का है, जहां पर बच्ची के पिता ने 29 मार्च को उसके गायब होने की रिपोर्ट मावली थाने में लिखवाई थी. रिपोर्ट के अनुसार, उसकी बेटी दोपहर 4:00 बजे स्कूल से वापस आई थी. उसने कहा कि वह ड्रेस पर बदलकर ताऊजी के पास जा रही है. उसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटी थी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से तलाश शुरू की. 1 अप्रैल को मासूम से बच्ची का शव एक खंडहर में बोरे में पड़ा मिला था और फिर उसके बाद उसी दिन पुलिस ने आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया था. 



बच्ची के मुंह में कपड़ा भर दिया
बता दें कि घटना वाले दिन आरोपी कमलेश अपने घर में अकेला था. उसके माता-पिता भी घर पर नहीं थे. जब कमलेश घर की खिड़की पर बैठकर गंदी फिल्म देख रहा था, तभी उसने मासूम सी बच्ची को खेत की तरफ जाते देखा. इसके बाद उसने उसे चॉकलेट का बहाना देकर घर बुलाया. घर में आते ही वह उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा. इस पर बच्चे चीखने लगी तो उसने उसके मुंह में कपड़ा भर दिया. बच्ची के साथ हैवानियत करने के बाद उसने उसे बच्ची को बार-बार उठाने की कोशिश की लेकिन वह जरा भी हिल नहीं पा रही थी. कमलेश समझ गया कि बच्ची मर चुकी है. 



बाथरूम में किए थे शव के 10 टुकड़े
चार्जशीट की जानकारी के अनुसार, हत्यारे कमलेश ने बाथरूम में ही पत्थर-छुरी लेकर बच्ची के धड़, हाथ पैर सहित पूरे शरीर के 10 टुकड़े कर डालें. उसके बाद उनको अलग-अलग थैलियों में भरकर सभी थैलियों को पहले उसने टॉयलेट में छुपा रखा था. जब उसके मां-बाप को उसकी खबर लगी तो तीनों ने मिलकर बच्ची के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला. रात में करीब 11:00 बजे बच्ची के शव के टुकड़ों से भरी बोरी लेकर के 200 मीटर दूर खंडहर में फेंक गया. 



इस दौरान उन्हें कोई देख ना ले इसलिए कमलेश का पिता राम सिंह घर के बाहर खड़ा था और मां किशन कंवर खंडहर के बाहर खड़ी रही. राजस्थान के उदयपुर में 29 मार्च को 8 साल की बच्ची से हुए रेप और हत्या के आरोपी कमलेश के खिलाफ पुलिस ने करीब 306 पेज की चार्जशीट बनाई है. इसमें बताया गया है कि कमलेश ने पहले बच्चे से दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर डाली. यहां तक कि उसने इस घिनौने काम से पहले करीब 30 बार अश्लील फिल्म देखी थी.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!