उदयपुर की इस शॉप में बेजुबान हैं सेल्समैन, फिर भी कस्टमर से करते हैं शानदार डील्स
Udaipur News: जस्थान के उदयपुर शहर के चेतक सर्किल के पास बने सेवन इलेवन गारमेंट शॉप में शॉपिंग करना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है क्योंकि यहां के सेल्समैम कस्टमर के पास ऐसा जादू हे जिसके दम पर कस्टमर सिर्फ इसी दुकान में आते है.
Udaipur News: हम जब भी दुकान में या शॉपिंग मॉल में जाते है तो आम तौर पर सेल्समैन के जरिए ही अपनी सभी जिज्ञासाओं को खत्म करते है, लेकिन जरा सोचिए आप किसी दुकान में हो और वहां मौजूद सभी सेल्समैन जन्म से मूक-बधिर हो तो आप कैसे अपने सवालों के बारे में जान पाएंगे. उसके बाद बी वह बेहतरीन तरीके से अपने काम को अंजाम देते है. लेकिन उनकी मार्केटिंग स्किल ऐसी है कि देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः जालोर- सावन में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे नीलकंठ महादेव मंदिर , परिवार समेत किया जलाभिषेक
राजस्थान के उदयपुर शहर के चेतक सर्किल के पास बने सेवन इलेवन गारमेंट शॉप में शॉपिंग करना लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. क्योंकि यहां के सेल्समैन बोल भले ही नहीं सकते लेंकिन उनकी क्सटमरशिप बेहतरीन है. वह ग्राहकों को देख कर उनके सामने उनकी पसंद के कपड़े चुन कर उन्हें दिखा देते हैं. वो आपको एक बार देंखेगे और जान जाएंगे की आपकों किस तरह किन दामों में क्या लेना है. और उसके बाद आप आप जो लेने आए हैं उससे ज्यादा खरीद कर जाएंगे.
सब सेल्समैन मूक बधिर है
अपने यहां के सेल्समैन के बारे में वहां के संचालक बताते है कि यहां जितने भी सेल्समैन है वह सब मूक बधिर है , वह करीब सात साल से इस दुकान पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस समय एक मूक-बधिर उनके पास काम मांगने आया था. तब वो अपनी स्कूली शिक्षा हासिल कर रहा था. उसको काम की जरूरत थी. जब उन्होंने उसे सेल्समैन का कार्य सौंपा, तो उसने बखूबी से कार्य किया. इसके बाद से वो अभी तक आठ से अधिक मूक-बधिर सेल्समैन रख चुके हैं.
उदयपुर शिक्षा पूरी करने आते हैं मूक-बधिर
संचालक ने बताया कि मूक-बाधिर छात्र अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए उदयपुर आते हैं. सुबह स्कूल खत्म कर के वो दोपहर तीन बजे के बाद दुकान पर आते हैं. इससे इनकी शिक्षा पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. साथ ही, उन्हें अपना गुजर-बसर करने में भी मदद मिलती है.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर में छत पर सो रही महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म का किया प्रयास, चिल्लाने पर सिर पर पैर रखकर भागा