Rajasthan Crime: राजपरिवार की खबरों के बीच दब गई 17 साल के स्टूडेंट की चीख, उदयपुर के सबसे बड़े मॉल..
Udaipur Crime News: राजस्थान का उदयपुर शहर पिछले कुछ दिनों से पूर्व राजपरिवार के झगड़े की वजह से खबरों में बना हुआ था, लेकिन इन सब के बीच मंगलवार को एक 17 साल के छात्र की चीख दबकर दम तोड़ दी.
Rajasthan News: राजस्थान का उदयपुर पिछले दो-तीन दिनों से पूर्व राजपरिवार के झगड़े को लेकर चर्चा में था. मामला शांत हुआ है, लेकिन इस बीच एक स्टूडेंट की चीख दब कर रह गई. दरअसल, एक 17 साल के स्टूडेंट ने उदयपुर के सबसे बड़े मॉल में चौथे फ्लोर से कूदकर जान दे दी. इतना ही नहीं, सुसाइड से पहले छात्र ने बकायदा अपनी गाड़ी को पार्किंग में लगाया. इसके बाद सीधा मॉल के चौथे फ्लोर पर गया और वहां से छलांग लगा दी.
स्कूल ड्रेस में मॉल पहुंचा छात्र
जानकारी के अनुसार, मामला उदयपुर के सुखेर थाना इलाके का भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल का है, जहां मंगलवार दोपहर 3 बजे एक छात्र ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल से ड्रेस पहने हुए अपने टू-व्हीलर से मॉल पहुंचा. फिर गाड़ी को पार्किंग में खड़ा कर टोकन लिया. इसके बाद सीधे मॉल के चौथे फ्लोर पर पहुंचा. वहां, एक बेंच पर अपना बैग रखा, फिर खुद भी उसपर खड़े होकर छलांग लगा दी.
मॉल में मचा हड़कंप
वहीं, मॉल में छात्र के गिरते ही हड़कंप मच गया और कुछ देर में आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान मॉल में घूमने आए लोगों और स्टाफ ने छात्र को संभाल और उसे फौरन नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से छात्र को एमबी अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की सूचना दी.
11वीं क्लास का था छात्र
बता दें कि छात्र की पहचान बतौर कृष पामेचा (17) निवासी बेदला (उदयपुर) हुई है जो देवाली स्थित विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं क्लास का छात्र था. वहीं, CCTV फुटेज के आधार पर छात्र के सुसाइड करने की बात सामने आई है. वहीं, विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल कृष्णजीत सिंह ने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- Viral Video: खेत में काम कर रही मामी और नानी के साथ युवक ने किया जबरदस्त डांस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!