Udaipur News: ट्रेलर ने ऑटो को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, पांच लोगों की हुई मौत
Rajasthan Accident News: राजस्थान के उदयपुर में हाईवे पर एक ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मारी. इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. ट्रेलर के टेंपो की टक्कर से टेंपों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Rajasthan Accident News: राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में भंयकर एक्सीडेंट हुआ, जिसमें भीलवाड़ा हाईवे पर एक ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मारी. इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह एक्सीडेंट ट्रेलर के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे के पास सालरिया गांव से एक टेंपो सांवरिया लेकर मालवा का चौराहे की ओर जा रहा था. वहीं, हाईवे पर एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे ड्राइवर ने ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे टेंपो से भरे सवारियों से टकराया.
ट्रेलर के टेंपो की भीषण टक्कर से टेंपों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस एक्सीडेंट में टेंपो सवार चार महिलाओं के साथ एक नाबालिग बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टी आई. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, टेंपो में सवार लोगों में ज्यादा लोग मजदूरी करते हैं. जो सुबह गांव से मजदूरी करने के लिए टेंपो में सवार होकर गए थे. वहीं, रास्ते में ट्रेलर ने टेंपो को टक्कर मारी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.
वहीं, इस हादसे को लेकर आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि जहां हादसा हुआ है वह ढलान वाला क्षेत्र है. वाहन चालक डीजल बचाने के कोशिश में अपनी गाड़िया न्यूट्रल कर देते हैं. वहीं, अचानक न्यूट्रल को कंट्रोल करने में वक्त लगता है.
इससे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है. वहीं, जांच में जो भी चीजें सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.