Udaipur : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को उदयपुर में रहे. इस दौरान उन्होंने ने विभिन्न कार्यकर्मो में शिरकत की. साथ ही प्रताप गौरव केंद्र में मीडिया से मुखातिब हुए. जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर जम कर निशाना साधा और राष्ट्रवाद की परिभाषा भी बताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल धनकड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के बाद वहां हिंसा का तांडव देखने को मिला. मैंने हिंसा का वो तांडव देखा है. जिसे में बयां नहीं कर सकता. यही नही उन्होंने कहा कि वहां पर कानून का नहीं शासक का राज है. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी काम ऐसा नहीं किया जो कि संविधान के दायरे से बाहर हो. लेकिन अगर कोई उनके ऊपर आरोप लगाता है तो यह उसकी सोच पर निर्भर करता है. लेकिन पश्चिम बंगाल में कुछ भी गलत होगा तो वह खुल कर पूछेंगे.


राष्ट्रवाद की बताई परिभाषा
वही देश में चल रहे हैं राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोलते हुए राज्यपाल धनकड़ ने साफ कहा कि अगर कोई देश के संविधान को पढ़ ले तो उसे राष्ट्रवाद और राष्ट्रीयता का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें अपनी भावी पीढ़ी को राष्ट्रीयता से रूबरू कराने की जरूरत है.


मोदी सरकार की जम कर की तारीफ़
राज्यपाल धनगड़ ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने करीब 30 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता की कुर्सी पर बिठाया. जिसका लाभ देश की जनता को मिला. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दुनिया में भारत की बात को सुना जाता है और दुनिया भारत की बात को स्वीकार करती है. उन्होंने कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों को भी सराहा और कहा कि 90 करोड़ लोगों तक निशुल्क जांच पहुंचाना बड़ी उपलब्धि रही.


Reporter- Avinash Jagnawat


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : SalmanKhan : क्या लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी है, सलमान खान का मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी ?