दिल्ली जा रही राजधानी ट्रेन के डिब्बे काठजोड़ी पुल पर हुए अलग, टल गया बड़ा रेल हादसा
सुबह करीब साढ़े नौ बजे भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना होने के पश्चात ट्रेन अचानक पुल के ऊपर रुक गई.
भुवनेश्वर : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बे मंगलवार को कटक के निकट काठजोड़ी पुल पर अलग हो गए लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्बे अलग होने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना होने के पश्चात ट्रेन अचानक पुल के ऊपर रुक गई, जिससे यात्रियों में भय फैल गया.
अपनी हैट्रिक से अंजान थे सैम करन, जानिए कैसा था रिएक्शन जब साथी खिलाड़ी ने दी जानकारी
प्रभावित डिब्बों बी/3 और बी/4 को बाद में जोड़ दिया गया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई. उन्होंने बताया कि खुर्दा मंडल रेल प्रबंधक बृजमोहन अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए एक समित गठित की है जो 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. हादसे के संबंध में एक अधिकारी ने कहा,‘‘घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि घटना कारणों का एक या दो दिन में पता चल जाएगा और इसके बाद जवाबदेही तय की जाएगी.’’
(इनपुट भाषा)