नई दिल्ली:  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए प्रभावशाली भाषण के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरेपन का पर्दाफाश किया है. सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के नेताओं से इस पर आत्म-अवलोकन करने को कहा कि आखिर क्यों दुनिया में भारत आईटी महाशक्ति के रूप में पहचाना जाता है जबकि पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात करने वाले देश के रूप में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उकसावे के बावजूद उनका संतुलित बयान उनकी परिपक्वता और दृढ़ता को दर्शाता है. उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरेपन का पर्दाफाश कर दिया.



उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘ यूएनजीए में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख की प्रभावशाली, संतुलित एवं सूक्ष्म अभिव्यक्ति के लिए श्रीमती सुषमा स्वराज को बधाई.’’ विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जो देश विश्व में विनाश, मौत और निर्दयता का सबसे बड़ा निर्यातक है, वह इस मंच से मानवता का उपदेश देकर पाखंड का चैम्पियन बन गया है.