प्रियंका गांधी पर राज्यवर्धन राठौड़ का पलटवार, `किसी कांग्रेसी नेता ने वैक्सीनेशन को प्रमोट नहीं किया`
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) ने कहा कि किसी भी कांग्रेसी नेता ने वैक्सीनेशन को प्रमोट नहीं किया क्योंकि नेहरू-गांधी परिवार किसी भी भारतीय चीज को प्रमोट नहीं करता है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे, अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासत और बयानबाजी से बाज नहीं आ रहीं.
प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल तो BJP ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे अहंकारी बताया. इसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, 'कोरोना का इलाज है, कांग्रेस का नहीं.' बीजेपी ने कहा कि कोरोना की वजह से कांग्रेस शासित राज्यों में हालात बहुत खराब हैं.
'वैक्सीन को कांग्रेस ने प्रमोट नहीं किया'
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से कांग्रेस शासित राज्यों में हालात बहुत खराब हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कांग्रेसी नेता ने वैक्सीनेशन को प्रमोट नहीं किया क्योंकि नेहरू-गांधी परिवार किसी भी भारतीय चीज को प्रमोट नहीं करता है.
प्रियंका गांधी ने लोगों से की ये अपील
बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के हालात, खराब प्लानिंग का नतीजा हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'सबको मिलकर इस भयावह स्थिति का सामना करना पड़ेगा चाहे किसी राजनितिक पार्टी का क्यों न हो. हौसला रखिये ,पॉजिटिव रहिए और एक दूसरे की मदद करें.'
VIDEO
सरकार के काम-काज पर उठाए सवाल
साथ ही उन्होंने कहा, 'पूरे देश से ऑक्सीजन कमी की खबर आ रही है. हमने ठीक से तैयारी की होती तो पहले और दूसरे वेव के बीच में काफी समय था तैयारी करने का. ऑक्सीजन दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में बनता है, लेकिन टैंकर्स ट्रक्स की कमी है. 1.1 मिलियन Remdesivir विदेश एक्सपोर्ट हुआ, 6 करोड़ वैक्सीन विदेश में बांटी गईं. ये सब खराब प्लानिंग का नतीजा है.'
उन्होंने कहा, 'पूरे देश से ऑक्सीजन कमी की खबर आ रही है. हमने ठीक से तैयारी की होती तो पहले और दूसरे वेव के बीच में काफी समय था तैयारी करने का. ऑक्सीजन दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में बनता है, लेकिन टैंकर्स ट्रक्स की कमी है. 1.1 मिलियन Remdesivir विदेश एक्सपोर्ट हुआ, 6 करोड़ वैक्सीन विदेश में बांटी गईं. ये सब खराब प्लानिंग का नतीजा है.'
श्मशान घाट की स्थिति पर प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा, 'श्मशान पर भीड़ है. एलपीजी कूपन ले कर खड़े है लकड़ी नहीं मिल रही है. जब लखनऊ शमसान में अफरा-तफरी की खबर आई तो स्टील की सीटिंग लगाना शुरू कर दिया की पता न चले. मैं सकारात्मक तौर पर कह रही हूं कि लोगों को आंकड़े बताइये ताकि लोग सतर्क हों.'
'अहंकारी सरकार किसी की नहीं सुनती'
आखिर में प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा, 'जो परिस्थितिया है, जो सबके साथ हो रहा है, ऐसे में नाराजगी तो होगी न, हम पी आर में पड़े हैं. छोड़िये ये सब, हम सब को जोड़िये. हम साथ खड़े हो कर लड़ेंगे. अहंकारी सरकार वो होती है जो किसी की नहीं सुनती है. आज सिर्फ विपक्ष नहीं पूरे देश की बात नकारी जा रही है.'