Raksha Bandhan 2022: पिछले कई वर्षों की तरह इस साल भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने ऐलान किया कि इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन पर उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की सभी तरह की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री सफर


यूपी सरकार की ओर शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबन्धन के अवसर पर रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.


10 अगस्त की रात से 12 अगस्त की रात तक सुविधा


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस बार पंचक कारणों की वजह से रक्षाबंधन दो दिनों में पड़ रहा है. लिहाजा यह फ्री सुविधा भी महिलाओं को 2 दिनों तक उपलब्ध होगी. प्रवक्ता ने बताया कि 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी. 


सभी बसों में सफर कर सकेंगी महिलाएं


प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इस फ्री सुविधा में यूपी रोडवेज के तहत चलने वाली सभी एसी औ नॉन-एसी बसें शामिल हैं. यानी अगर महिलाएं चाहें तो सरकारी एसी बसों में भी इस अवधि में फ्री सफर कर सकेंगी. 


सीएम योगी ने दिए हैं कड़े निर्देश


सीएम योगी ने रक्षाबंधन और 15 अगस्त को देखते हुए सार्वजनिक वाहनों और जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए. इसके लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और संदिग्धों की धरपकड़ की जाए. 


(भाषा इनपुट)



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)