Ratan Tata: रतन टाटा की वो 7 बातें, जिनसे सीख लेकर आप भी बन सकते हैं सेलिब्रेटी
Ratan Tata Motivational quotes: रतन टाटा ने नए स्टार्टअप और शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया. उनकी छवि एक मोटिवेशनल गुरू जैसी थी. वो आम जनता से सीधा कनेक्ट करते थे. उनके ये 7 मोटिवेशनल कोट्स अपनाकर आप भी खुद अपने हाथों से अपनी लाइफ बना सकते हैं.
Ratan Tata Life Lessons: 1991 से 2012 तक TATA समूह का नेतृत्व करने वाले रतन टाटा पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अगुवाई में टाटा ग्रुप ने टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस जैसे रणनीतिक अधिग्रहणों का विस्तार किया. उन्होंने IT, दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी परचम लहराया. 12 साल पहले रिटायरमेंट लेने के वाले टाटा अंतिम समय तक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते रहे. उन्होंने कई स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया.