Telangana News: खून जैसी लाल हो गई सड़क, आधी रात को दिखा भयानक मंजर
Hyderabad News: जेदीमेटला इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक रहने वाले लोग उस वक्त सहम गए, जब इलाके की सड़कों में खून का पनाला बहता दिखा. खून जैसा पदार्थ काफी देर तक ओवरफ्लो होता रहा. वहीं लोगों को परेशान करने वाली बात ये थी कि ये पानी लाल रंग का निकल रहा था और उससे भयानक बदबू यानी दुर्गंध (smell) आ रही थी.
Telangana news: तेलंगाना के हैदराबाद में जीडीमेटला (Jeedimetla) स्थित औद्योगिक एस्टेट के निकट रहने वाले लोग उस हैरान रह गए जब सोमवार देर रात खून जैसा दिखने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ सड़क पर फैल गया. गटर से निकलने वाले तरल पदार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे व्यापक चिंता पैदा हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह पदार्थ ‘पेंट वॉश’ है, न कि 'खतरनाक पदार्थ है.'
मामले की जांच जारी
प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों ने तरल पदार्थ के नमूने एकत्र कर लिए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि ‘पेंट वॉश’ में कहीं पर पानी मिलने के कारण यह घटना हुई.
पहले भी हो चुका है ऐसा
आपको बताते चलें कि देश के कई शहरों में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और यूपी के मामले चर्चित रहे थे. जेदीमेटला इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों में खून का पनाला बहता दिखा. वहां के लोगों को परेशान करने वाली बात ये भी थी कि ये पानी लाल रंग का निकल रहा था और उससे भयानक बदबू यानी दुर्गंध (smell) क्यों आ रही थी.
लोगों ने बताया कि उस पानी की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कच महसूस हुई. इस पूरे वाकये को लोगों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर पानी चारो तरफ पैला हुआ है और लोग उसे गंदे पानी को पार करते हुए वहां से गुजर रहे हैं. वो एक दूसरे से बात कर रहे हैं. (इनपुट: पीटीआई)