Air Chief Marshal Amar Preet Singh: भारतीय वायुसेना (IAF)  प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत का हर नागरिक एक सैनिक के समान है.  उन्होंने कहा कि वर्दी में देश की सेवा करने का एक अलग ही मजा है लेकिन कोई भी व्यक्ति बिना सैन्य वर्दी के भी देश की सेवा कर सकता है. सिंह, दिल्ली छावनी में आयोजित गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिविर को संबोधित कर रहे थे. IAF चीफ ने कहा कि राष्ट्र की सेवा केवल वर्दी में रहने वालों तक ही सीमित नहीं है और न ही देशभक्ति केवल उन्हीं तक सीमित है बल्कि ‘यह इस देश के हर नागरिक में, हर व्यक्ति में होती है.’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'मैंने सुना है कि कई कैडेटों ने सशस्त्र बलों (सेना, नौसेना और वायुसेना) में शामिल होने की इच्छा जताई है. यह बहुत बढ़िया है कि आप ऐसा करना चाहते हैं क्योंकि वर्दी में राष्ट्र की सेवा करने का एक अलग ही मजा है. लेकिन राष्ट्र की सेवा करने के लिए किसी को वर्दी पहनना जरूरी नहीं है. यह एक ऐसी बात है जिसे हमें याद रखना चाहिए.'


डॉ. वी नारायणन: भारत को चांद तक पहुंचाने वाला 'रॉकेट मैन', ISRO के नए चीफ की 5 बातें


वायुसेना प्रमुख ने एनसीसी के चरित्र को रेखांकित किया और कहा कि यह वह स्थान है जहां विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग ‘एक हो जाते हैं’ और भारत के सार को आत्मसात करते हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी और गणतंत्र दिवस शिविर में प्रशिक्षित भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा है क्योंकि वे भारत का भविष्य हैं, जो आगे चलकर विभिन्न जिम्मेदारियों को अपनाएंगे.


हर नागरिक में 'सैनिक' है!


सिंह ने अपनी बात पर जोर देने के लिए एक शिविर की यात्रा का जिक्र किया. एयर चीफ मार्शल ने कहा, 'वहां किसी ने कहा था कि ‘वर्दी पहने हर सैनिक एक नागरिक है और हर नागरिक बिना वर्दी का सैनिक है’. मुझे लगता है कि यही तरीका है. इस देश का हर नागरिक एक सैनिक है और उसे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'चाहे हम वर्दी पहनें या नहीं, हम देश की सेवा कर सकते हैं. यहां सीखे गए मूल्य आपके पूरे जीवन में आपका मार्गदर्शन करेंगे, चाहे आप कोई भी विकल्प (करियर) चुनें'


मंदिरों में VIP लाइन का सिस्टम बंद हो, यह पूरा कल्चर ही खराब है... भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़


देश भर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट इस गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहे हैं, जो 30 दिसंबर को शुरू हुआ था और 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ समाप्त होगा. इस वार्षिक कार्यक्रम में 917 बालिका कैडेट भी शामिल हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है. (भाषा)