नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना वायरस से संक्रमित ((Robert Vadra tests positive for Covid-19) पाए गए हैं. इसके बाद प्रियंका गांधी ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने खुद को विधान सभा चुनावों को लेकर जारी प्रचार से अलग कर लिया है.


प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मांगी माफी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्विटर पर एक वीडियो वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कारण वह असम, केरल और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से माफी मांगी है.


लाइव टीवी



प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो


प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.'



पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 81466 नए मामले


देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 81466 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 396 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 50356 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक हुए और अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 31110 की बढ़ोतरी हुई है और देशभर में 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है.