Rohini CRPF School Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर हुआ धमाके में बड़ा खुलासा हुआ है. 20 अक्टूबर को हुए इस धमाके में कई गाड़ियों और इमारतों को नुकसान पहुंचा था. धमाके के बाद से पुलिस के अलावा एजेंसियां भी जांच में जुट गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका अधजली सिगरेट की वजह से हुआ था. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस संबंध में नहीं आया है. बताया जा रहा है कि धमाके वाले दिन एक शख्स अपने डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इस दौरान युवक ने CRPF की दीवार के पास सिगरेट भी पी थी. जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई वो उसे बुझाए बिना दीवार के पास फेंक कर निकल गया. 


फॉरेंसिक टीम को क्या मिला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 अक्टूबर को सुबह 7.47 बजे रोहिणी के सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ था, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई. शुरू में माना जा रहा था कि विस्फोट एक देसी बम से हुआ था, जिससे स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और पास में खड़ी एक कार की खिड़कियां टूट गईं. घटनास्थल का दौरा करने के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों ने संकेत दिया कि साइट पर पोटेशियम क्लोरेट, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और कुछ बिजली के तारों के निशान पाए गए थे.



10 लोगों पर ध्यान केंद्रित:


एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा,'दिल्ली पुलिस घटनास्थल से बरामद सभी निशानों/पाउडर की सही पहचान का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के तकनीकी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है. अभी तक डेटोनेटर नहीं मिला है.' घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद जांचकर्ताओं ने करीब 10 लोगों पर ध्यान केंद्रित किया, जिनसे पूछताछ की गई. 


'मूत्रालय और कचरा फेंकने वाली जगह'


10 संदिग्धों में से एक उत्तरी दिल्ली के व्यवसायी से भी पूछताछ की गई, क्योंकि विस्फोट से करीब पांच मिनट पहले वह वहां मौजूद था. वह प्रशांत विहार का निवासी है और रविवार सुबह अपने कुत्ते को टहलाने आया था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह शख्स धूम्रपान कर रहा था और उससे पूछताछ के बाद पता चला कि वह घटनास्थल से भागने से पहले जली हुई सिगरेट के बट छोड़ गया था.' एक अधिकारी ने कहा कि जिस जगह पर धमाका हुआ, उसका इस्तेमाल आमतौर पर कचरा फेंकने के लिए किया जाता है और वहां एक सार्वजनिक मूत्रालय है. 


अभी तक कोई आतंकी पहलू नहीं:


अधिकारी ने कहा, 'सभी संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की जांच और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की बुनियाद पर प्रारंभिक जांच में अब तक कोई गड़बड़ी नहीं दिखी है... अभी तक कोई आतंकी पहलू नहीं है... पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ औद्योगिक अपशिष्ट पदार्थ कचरे में फेंके गए थे और जलती हुई सिगरेट के बटों के कारण आग लग गई, लेकिन हम अभी भी एफएसएल और एनएसजी की अंतिम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं."