गांधीनगर: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. यहां पांच जुलाई को चुनाव होने हैं. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता लेने के कुछ घंटों बाद जयशंकर सोमवार शाम अहमदाबाद पहुंच थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार में जयशंकर (64) विदेश सचिव थे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है.


गुजरात बीजेपी के ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जुगलजी ठाकोर ने गुजरात की दूसरी राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया.


बीजेपी नेता अमित शाह और स्मृति ईरान के पिछले महीने लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह दोनों सीटें खाली हुईं थी.


नियमानुसार कोई मंत्री जो दोनों सदन का सदस्य नहीं है, उसका शपथग्रहण करने के छह महीने के भीतर किसी ना किसी सदन के लिये चुना जाना जरूरी होता है.