जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में (जीएमसी) 33 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल सत्य पाल मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) की बैठक में यह मंजूरी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रवक्ता ने बताया कि एसएसी ने राज्य में छह सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) स्कूलों और पांच जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) स्कूलों के लिए 85 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है.


भारतीय जनस्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सों की कमी हैं. एक बेड पर 1: 5 नर्सों के राष्ट्रीय अनुपात की तुलना में राज्य में यह अनुपात 1:10 है. स्वास्थ्य विभाग को कुल 3,193 नर्सें चाहिए जबकि यहां केवल 1,290 नर्सें हैं.