Kanwar Yatra 2023 Saharanpur News: सावन में शिवभक्तों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. लाखों कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो इसके लिए यूपी में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. पुलिस विभाग सतर्क है और यूपी के 1056 संवेदनशील जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है वहीं जगह-जगह कांवड़ियों की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इस बीच सहारनपुर में लगाए गए एक कांवड़ कैंप में सेवा देते जिलाधिकारी यानी डीएम साहब का वीडियो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोटियां सेकते नजर आए डीएम 


सहारनपुर में कावड़ियों के लिए शिविर लगाए हैं. रास्ते सज गए हैं. दिन-रात यात्रा मार्ग की निगरानी हो रही है. कैंप में कांवड़ियों के लिए भोजन और प्राथमिक चिकित्सा जैसे इंतजाम किए गए हैं. सहारनपुर के जिलाधिकारी ने बीती रात इस कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया. उन्होंने एक कांवड़ शिविर में कुछ देर रुक कर कावड़ियों के लिए रोटियां सेकी.


वायरल हो रहा वीडियो


जिलाधिकारी द्वारा रोटियां सेकने का ये वीडियो करीब 32 सेकेंड का है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिलाधिकारी के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा करता दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों कांवड़ियों के स्वागत, सुविधा और सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम कर रही है. इस बार भी कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर इंतजाम करने में उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है.



खूब पसंद किए जाते हैं अधिकारियों के Video


गौरतलब है कि 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्तकालीन एडीजी (मेरठ ज़ोन) प्रशांत कुमार का हेलीकॉप्टर के ज़रिए कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की समीक्षा करने के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कांवड़ियों पर फूल बरसाते नजर आए थे. विवाद होने पर उन्होंने कहा था कि लोगों का स्वागत करने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया गया, इसे धार्मिक रुख नहीं दिया जाना चाहिए.


उत्तराखंड के हरिद्वार में भी शिवभक्तों का ग्रैंड वेलकम हो रहा है. प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच इस पवित्र यात्रा को संपन्न करा रहा है. कहीं पुष्प वर्षा हो रही है तो कहीं विशाल लंगर लगाए गए हैं.