Salman Khan Death Threat: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी की खबरें सामने आईं. इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सलमान के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस से पूछताछ के दौरान सलमान खान ने अपना पक्ष रखा.


पुलिस ने पूछा ये सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने सलमान से पूछा कि क्या हालिया दिनों में उन्हें कोई थ्रेट कॉल, मैसेज या किसी से बहस या विवाद हुआ था? सलमान खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि ना उनकी किसी से कोई दुश्मनी है और ना ही किसी पर कोई शक. हाल फिलहाल में किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ और किसी पर भी कोई संदेह करने के लिए उनके पास कोई खास वजह नहीं है.


पुलिस ने लेटर को लेकर पूछे सवाल


इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान से उस थ्रेट लेटर के बारे में पूछा कि क्या उन्हें किसी पर कोई शक है? इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा कि उन्हें ये लेटर नहीं मिला है, उनके पिता सलीम खान मॉर्निग वॉक के बाद एक चेयर पर बैठे थे. तब उनके पिता को ये लेटर मिला. 


यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर पाकिस्तान के इस गेम का होगा The End ! मोदी सरकार ने बनाया 'ब्लूप्रिंट'


गैंगस्टर से सलमान के कनेक्शन?


इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान से गोल्डी बरार या लॉरेंस बिश्नोई के बारे में पूछा. पुलिस ने पूछा कि क्या आप इन दोनों को जानते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी गोल्डी बरार के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. लॉरेन्स बिश्नोई को मैं कुछ साल पहले हुए केस की वजह से उतना ही जानता हूं जितना बाकी लोग जानते हैं.



LIVE TV