Sambhal Violence: पत्थरबाजों ने निकाल लिया था आंसू गैस का तोड़? ग्रीन लोशन थ्योरी पर सस्पेंस
संभल में हुई हिंसा के बाद भले ही हालात सामान्य होने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन हकीकत ये है कि स्थानीय लोग अनहोनी की आशंका से सहमें हैं. यानी ये कहा जा सकता है कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
Sambhal violence green lotion: संभल में हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. इस बीच संभल पुलिस ने पथराव करने वाले बलवाइयों और दंगाइयों और फायरिंग करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 28वीं गिरफ्तारी की. पुलिस अबतक 100 आरोपी पहचान चुकी है. इस बीच दंगे वाले दिन से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है कि दंगाइयों ने आंसू गैस (Tear Gas) का तोड़ निकाल लिया है. कथित ग्रीन लोशन (green lotion) को लेकर पूरे शहर में जोर शोर से चर्चा हो रही है.
ग्रीन लोशन की थ्योरी और सस्पेंस बरकरार
इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के हवाले से हैरान कर देने वाला खुलास किया है. आरोपी पत्थरबाजों ने पुलिस के आंसु गैस से बचने के लिए एक भयानक नुस्खा निकला था. संभल पुलिस ने हिंसा के जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन आरोपी ऐसे हैं जिन्हें पुलिस ने जब पकड़ा तो उनकी आंखों के ऊपर और नीचे एक हरे रंग का लोशन लगा था. पुलिस ने जब उन पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये हरे रंग का लोशन उन्होंने आंसू गैस से बचने के लिए लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल हिंसा के दिन क्या-क्या हुआ था? 86 सेकेंड का वीडियो खोल देगा हर राज
चौंकाने वाला दावा
रिपोर्ट्स के मुताबित दावा किया जा रहा है कि इस हरे रंग के लोशन को लगाने से दंगाइयों की आंखों पर आंसू गैस का असर कम हो जाता है. जब इस विषय पर हमने एक्सपर्ट से बात की तब उन्होंने कहा. 'आंसू गैस के गले से बचने के लिए केमिकल जैसा कुछ नहीं होता है. फोरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि सिर्फ पानी से आंसू गैस के गोले से बचा जा सकता है.'