राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की नाराजगी सामने आने के बाद कांग्रेस के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. कांग्रस ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि वो इस मुद्दे को अब और नहीं उछालेगी. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि वो कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी उनके समक्ष पेश करेंगे. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आज दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुलाकात के बाद राउत ने कहा कि सब कुछ ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. संसद भवन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई. सब कुछ ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.’


राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना किए जाने के बाद महाराष्ट्र में गठबंधन के साथियों में विवाद हो गया था. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) में मनमुटाव देखने को मिला था. हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बीच-बचाव करते हुए कांग्रेस के सर्वोच्च नेतृत्व को इसके बारे में बताया और इसे सुलझाने में मदद की.


विपक्षी नेताओं ने भी इस बारे में स्पष्ट किया कि कांग्रेस अब सावरकर की आलोचना के मामले में अपना रुख नरम करने पर सहमत हो गई है. क्योंकि कांग्रेस की बयानबाजी की वजह से महाराष्ट्र में गठबंधन के सहयोगी पार्टी के नेताओं में नाराजगी देखी गई थी. राउत ने कहा था, ‘एमवीए गठबंधन बरकरार है. यदि किसी को लगता है कि एमवीए टूट जाएगा, तो वह गलत है.’


हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे