अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हाल ही में कि केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके मन में संदेह है कि 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी दावा किया अगर मेरा संदेश सच साबित होता है तो बदलाव का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा,'मेरे मन में संदेह है कि 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं. मुझे लगता है कि मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा.' राजन सालवी के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच राउत ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, वे सिर्फ जांच एजेंसियों के ज़रिए गिरफ्तारी के डर से पार्टी छोड़ रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद सालवी से बात की है, जो चुनाव में अपनी हार की वजह से थोड़ा परेशान हैं.


 राजन सालवी हार से डरे हुए हैं


राउत ने आगे कहा कि पार्टी 'निडर लोगों' के साथ खुद को बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा,'मैंने राजन सालवी से बात की है और वह थोड़ा फिक्रमंद हैं क्योंकि वह चुनाव हार गए हैं और उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं, वे उनके निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय स्तर के हैं. जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, वे सिर्फ गिरफ्तारी और जांच एजेंसियों के डर से पार्टी छोड़ रहे हैं, उनके पार्टी बदलने के पीछे कोई वैचारिक बात नहीं है. हम निडर लोगों की एक पार्टी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें सरकार की गलत हरकतों या जांच एजेंसियों के दबाव की रणनीति का डर नहीं है.' 


हार से डरने वाला शिव सैनिक नहीं


राउत ने कहा कि हार राजनीतिक जीवन का एक हिस्सा है और इसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि जो हार से डरता है, वह 'शिव सैनिक' नहीं है. उन्होंने कहा,'राजनीति में हर किसी को हार का सामना करने और उसे पचाने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि हार राजनीतिक जीवन का हिस्सा है और हमें बालासाहेब ठाकरे ने सिखाया है कि जो हार से डरता है, वह शिवसैनिक नहीं है. हमारे राजनीतिक अनुभव में, हमने जीत से ज़्यादा हार का सामना किया है.' 


एकनाथ शिंदे को मोदी-शाह के फैसले मानने होंगे


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने हमले तेज़ करते हुए राउत ने आरोप लगाया कि शिंदे की पार्टी उनकी अपनी पार्टी नहीं है और वे इस बारे में फ़ैसला नहीं ले सकते. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने कहा,'शिंदे की पार्टी उनकी अपनी पार्टी नहीं है बल्कि मोदी और शाह की पार्टी है, इसलिए उनकी पार्टी के लिए जो भी फ़ैसला करना होगा, वह मोदी और शाह तय करेंगे और इसके विपरीत हमारी पार्टी हमारी अपनी है और हम आगामी नगर निगम चुनावों और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में अपने सभी फ़ैसले लेंगे.'