नई दिल्ली : सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. देवों के देव महादेव शिव को समर्पित इस माह में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है, लेकिन ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होती है कि सावन के महीने में मंगलवार का दिन बेहद खास होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन हिंदू वर्ष का पांचवा महीना है और शिव भक्ति का ही विशेष काल है. सावन मास हिन्दू सनातन परंपराओं के अनुसार मनुष्य जीवन के चार संयम की अहमियत बताने वाला महीना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन के मंगलवार के दिन करने चाहिए ये काम...


राम भक्त हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते वक्त साबुत पान का पत्ता लेकर उस पर थोड़ा सा गुड़ और चना रख कर भोग लगाने से खुशियों की प्राप्ति होती है. 


पूजा के वक्त गुलाब के फूल चढ़ाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य का आशीर्वाद देते हैं. गुलाब के फूल अर्पित करने के बाद आसन बिछाकर बैठकर तुलसी की माला से इस मंत्र का जप करें: 


मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। 
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।


अगर आप मंदिर में पूजा करने के लिए गए हुए हैं तो, बजरंगबली की मूर्ति पर चढ़ाई गई माला से एक फूल तोड़कर लाइए और उसे घर में उस स्थान पर रख दीजिए, जहां पर आप पैसे रखते हैं.