नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एम्स में स्थित ओएसडी के कार्यालय की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड टेस्ट में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिला है. इस गार्ड का शनिवार को टेस्ट किया गया था. इसके अलावा बी. आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल में कार्यरत एक नर्स भी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इतना ही नहीं इस नर्स के दो बच्चे भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जानकारी रविवार को पीटीआई के सूत्रों से मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा गार्ड के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओएसडी कार्यालय स्थित पूरे विंग को साफ किया जा रहा है और ओएसडी के कर्मचारियों सहित कई अन्य कर्मियों को खुद ही क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया है. इन लोगों का सैंपल भी कोरोना टेस्ट के लिए लिया जा सकता है.


बता दें कि रविवार को बी. आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल में तैनात नर्स और एम्स में ओएसडी में तैनात गार्ड के संपर्क में आए हुए लोगों की ट्रेसिंग शुरू हो गई है. जो लोग भी इनके संपर्क में आए हैं, उन्हें क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. हालांकि इन दोनों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है. जो भी मरीज अस्पताल में कीमोथेरेपी के लिए आए थे, उन्हें भी सेल्फ क्वारंटाइन हो जाने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें- 5 साल के बच्चे ने पुलिस अंकल से की ट्यूशन टीचर की शिकायत, जानिए क्या है वजह


सूत्रों के हवाले से खबर है कि कम से कम छह और कर्मचारी, जिनमें रिकॉर्ड सेक्शन के दो, एक लैब अटेंडेंट और एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक फैकल्टी के निजी सहायक हैं. हाल ही में हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके बाद संपर्क में आए करीब 70 लोगों को क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया.


इससे पहले बुधवार को AIIMS के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में कार्यरत एक पुरुष नर्स को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद विभाग में काम करने वाले डॉक्टरों और नर्सों सहित लगभग 40 स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेल्फ क्वारंटाइन में जाने की सलाह दी गई.


एक डॉक्टर ने कहा कि सभी कर्मचारी जो पुरुष नर्स के संपर्क में आए थे, वो टेस्ट में कोरोना नेगेटिव मिले हैं और अब विभाग में सुचारू रूप से काम हो रहा है.


ये भी पढ़ें- 21 मई तक भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ने किया दावा


पिछले हफ्ते, दो महिला नर्सों, एक कार्डियोलॉजी विभाग से और एक एम्स के ट्रॉमा सेंटर में तैनात थीं, वो भी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. फिर इन सभी नर्सों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया था. वहीं ट्रामा सेंटर में नर्स के बच्चे और पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.


(इनपुट- पीटीआई)


LIVE TV