जब PM मोदी को देख सोनिया गांधी ने जोड़े हाथ, कुछ ऐसा था नजारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की. यह मुलाकात बजट सत्र की समाप्ति के दौरान हुई.
नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की. पीएम मोदी की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे.
विपक्षी नेताओं से मिले पीएम मोदी
जिन नेताओं से पीएम ने मुलाकात की उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा, सपा संस्थापक मुलायम सिंह, टीआर बालू, फारूक अब्दुल्ला, अधीर रंजन चौधरी आदि शामिल रहे. आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र के लिए लोक सभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें- आंदोलन की आहट! फिर सील होंगे बॉर्डर, बंधक बनेगी दिल्ली? राकेश टिकैत ने दिया ये जवाब
लोक सभा स्पीकर ने तस्वीरों को किया साझा
इस तस्वीर को लोक सभी स्पीकर ने शेयर करते हुए लिखा, 'लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने और चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे.'
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन! पाबंदी घटते ही बढ़ी संक्रमण दर
सदन की प्रोडक्टिविटी 129 फीसदी रही- लोक सभा स्पीकर
सदन का यह बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलना था. लेकिन गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र में 27 बैठकें हुईं और सदन की कार्य उत्पादकता 129 प्रतिशत रही. इसके पहले, गुरुवार को सुबह सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'सत्र के दौरान सदन की बैठकें लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं और इस दौरान 182 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए.'
LIVE TV